
Pratapgarh news: जनपद में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सभी तहसीलों में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत जागरूकता तथा रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के पश्चात तहसील परिसर में पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लगाए गए कैंप का अवलोकन किया और सभी से अपील करते हुये कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाये। कैंप में पीएम सूर्य घर योजना के संबंध में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं तथा अन्य सभी आगंतुकों को जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर नैन्सी सिंह, परियोजना अधिकारी नेडा/उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी नेडा/उपजिलाधिकारी दीपक वर्मा ने बताया है कि इस योजना के अंतर्गत आवेदनकर्ता के द्वारा अपने निजी आवास पर 10 किलो वाट तक के सोलर संयंत्र की स्थापना कराई जा सकती है। शासन द्वारा इस पर अधिकतम 108000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है साथ ही सोलर संयंत्र लगवाने हेतु आसान किस्तों में लोन की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। उन्होने बताया है कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत भारत में सर्वप्रथम विपेज रेस्को मॉडल के तहत ग्राम पंचायतों का चयन कराया जा रहा है जिसमें यूपीनेडा के स्टेकहोल्डर्स यथा इम्पैन्ल्ड वेंडर्स, बैंक, विद्युत विभाग, ब्लाक स्तरीय एसआरएलएम की समूह सखिया आदि के सहयोग से समस्त ग्राम पंचायतों को सोलर आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया है कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत विलेज रेस्को मॉडल के तहत जो ग्राम पंचायत सीपीडी सोलर द्वारा गोद लिया गया है उस ग्राम पंचायत में उपभोक्ता द्वारा सोलर वेंडर को शुरूआत में बिना कोई धनराशि दिये ही 2 किलोवाट के सोलर संयंत्र की स्थापना कर बिजली के बिल में 1500 रूपये से 2000 रूपये की मासिक बचत की जा सकती है।
Pratapgarh news: also read- Pratapgarh news: डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें, 08 शिकायतों का हुआ निस्तारण
उक्त प्लान्ट की अनुमानित लागत लगभग 1 लाख 30 हजार रूपये होती है जिसकी सम्पूर्ण वित्तीय लोनिंग बैंक द्वारा मात्र 6 प्रतिशत दर पर की जायेगी, सोलर प्लान्ट लगने के लगभग 1 माह के भीतर 90 हजार रूपये की सब्सिडी केन्द्र एवं राज्य सरकार के अनुदान द्वारा प्राप्त होती है। शेष 40 हजार की धनराशि में से 13 हजार रूपये की मार्जिन मनी ग्राम पंचायत के लिये नामित यूपीनेडा इम्पैन्ल्ड वेंडर्स के (सीपीडी सोलर) द्वारा की जायेगी। इस प्रकार उपभोक्ता को मात्र 27 हजार रूपये में दो किलोवाट का सोलर संयंत्र प्राप्त होता है। इस प्रकार उपभोक्ता द्वारा बिना कोई धनराशि दिये ही सब्सिडी आने के पहले लगभग 1100 रूपये एवं सब्सिडी आने के आद लगभग 300 रूपये की मासिक किस्त पर सालाना लगभग 20 हजार रूपये से 24 हजार रूपये के विद्युत बिल की बचत की जा सकती है। जिस बचत का उपभोक्ता को लाभ 25 वर्षो तक प्राप्त होता है। साथ ही साथ इस योजना में यदि उपभोक्ता चाहे तो 27 हजार रूपये की धनराशि का एक मुश्त भुगतान कर 10 वर्षो की मासिक किश्त से भी राहत प्राप्त कर सकता है और मासिक बिल में 1500 रूपये से 2000 रूपये की मासिक बचत अग्रिम 25 वर्षो तक कर सकता है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी, बैंक पासबुक या कैन्सिल चेक की कापी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये मोबाइल नम्बर 9621050447, 9621050448, 9621050425, 9621050427, 9621050433, 9621050454 पर सम्पर्क कर सकते है।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़