Pratapgarh news: आरोग्य भारती प्रतापगढ़ की बैठक संपन्न, प्रांतीय कार्यशाला की तैयारी

Pratapgarh news: आरोग्य भारती, प्रतापगढ़ शाखा की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष सुधांशु उपाध्याय के नेतृत्व में आनंद सदन में हुई। इस बैठक में आरोग्य भारती काशी प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. रंगनाथ शुक्ल भी मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन के विस्तार और आगामी कार्यक्रमों की रणनीति तय करना था।

रक्षाबंधन और पौधारोपण का प्रस्ताव

बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर सदस्यों से राय ली गई। राकेश शर्मा ने एक प्रस्ताव रखा, जिसमें विद्यालयों में रक्षाबंधन उत्सव और ‘पौध प्रबोधन’ (पौधारोपण अभियान) जैसे कार्यक्रमों को आयोजित करने की बात कही गई। इस प्रस्ताव को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

Pratapgarh news: also read- Sonbhadra news: पीएम और सीएम की कलाई पर बंधेगी समूह सखियों की बनाई तिरंगा राखी

प्रांतीय कार्यशाला में भागीदारी

इसके बाद, काशी प्रांत में 17 अगस्त को होने वाली एक दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास व विचार गोष्ठी में भाग लेने के लिए आवेदन मांगे गए। जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस गोष्ठी में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इनमें उपाध्यक्ष अमित शुक्ल, सह सचिव धर्म प्रकाश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा और वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजीव कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। बैठक की अध्यक्षता डॉ. सुधांशु उपाध्याय ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी अमित शुक्ल ने संभाली।

रिपोर्ट- उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button