Pratapgarh news: अनीता यादव अंतिम सांस तक समाज सेवा में रहीं तत्पर: डॉ. आर.के. वर्मा

Pratapgarh news: शहर उत्तरी विधानसभा प्रयागराज के पुराना फाफामऊ बाईपास निवासी राजेश यादव की माता स्वर्गीय अनीता यादव की शोकसभा में शामिल होकर उपमुख्य सचेतक विधानसभा सपा एवं रानीगंज विधानसभा के विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर डॉ. आर.के. वर्मा ने कहा कि स्वर्गीय अनीता यादव अंतिम सांस तक समाज की सेवा में तत्पर रहीं। उनका जीवन सादगी, सेवा और समर्पण का प्रतीक रहा, जिसे समाज हमेशा याद रखेगा। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Pratapgarh news: also read- Arthik Rashifal 2026: नए साल में धन और संपत्ति पर ग्रहों का बड़ा असर, जानें क्या कहते हैं सितारे

शोकसभा में सपा युवजन सभा के महामंत्री डॉक्टर विनोद कुमार, मोनू पटेल, सचिन पटेल, अनुराग वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश कुमार पटेल, प्रधान भगवतगंज सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे और दिवंगत अनीता यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

रानीगंज विधानसभा सीट से 3 टर्म से लगातार विधायक डॉ आर के वर्मा ने दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ग्राउंड,नुरुल्ला रोड, निकट गुड़िया तालाब प्रयागराज में यश हॉस्पिटल के संचालक डॉ ए. के. सक्सेना जी,जेब फरान जी द्वारा आयोजित यश हॉस्पिटल-क्रिस्टल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में सहभाग कर खिलाड़ियों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित करते उपमुख्य सचेतक विधानसभा सपा, रानीगंज विधानसभा के विधायक डा0 आर0 के0 वर्मा ने शील्ड प्रदान कर हौसला बढ़ाया।

Show More

Related Articles

Back to top button