Pratapgarh News: शिक्षा चौपाल में छात्रों के प्रति सजगता की अपील

Pratapgarh News: बाबागंज, विकासखंड बाबागंज क्षेत्र अंतर्गत -मॉडल प्राथमिक विद्यालय गुजवर में प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने विद्यालय प्रांगण में शिक्षा चौपाल लगाकर विद्यार्थियों के अभिभावकों से विद्यार्थियों के प्रति सचेत रहने की अपील किया उन्होंने कहा कि बच्चों को सुबह बिस्तर से उठाने एवं विद्यालय के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी के साथ-साथ बच्चों को घर पर पढ़ने के लिए भी अभिभावकों को प्रेरित करना चाहिए,
विद्यालयों में बच्चे महज 6 से 8 घंटे तक रहते हैं 16 घंटे अभिभावक के संरक्षण में रहते हैं , अभिभावक बच्चों को मन से तैयार कर विद्यालय भेजेंगे तभी उज्जवल भविष्य की कामना की जा सकती है। विद्यालय के छात्राओ ने मनमोहन शानदार नृत्य से अभिवावकों का दिल जीत लिया।

Pratapgarh News: थाना बाघराय में समाधान दिवस पर जनसुनवाई, समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश

इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ बाबागंज अध्यक्ष राजकरन सरोज, महामंत्री विजय कुमार यादव, सौरभ सिंह – प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजवर, अशोक कुमार सरोज पूर्व ए आरपी बाबागंज, महेंद्र प्रसाद प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे जोरा,राम भवन पटेल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय किंधौली किंधौली, रोशन लाल सरोज सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय कोडरी,एवं सहायक अध्यापक मुस्लिम खान, कौस्तुभ सिंह, मोहम्मद तौहीद मोहम्मद तोहिद, राकेश कुमार मिश्रा,शमा परवीन , दीपमाला, तसनीम बानो, संजय कुमार पटेल, ग्राम प्रधान श्री सरवर अहमद,पूर्व प्रधान श्री शकील अहमद, लल्लन प्रजापति, रामपति, सीमा देवी, देववती, सुनीता देवी, सहित बड़ी तादाद में अभिभावक उपस्थित रहे। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button