
Pratapgarh News- अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री बृजनन्दन राय द्वारा आज कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामुदायिक समस्याओं को प्रस्तुत किया।
एएसपी (पश्चिमी) ने सभी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और प्रत्येक प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित थाना प्रभारियों एवं विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध तथा प्रभावी निराकरण के निर्देश दिए।
श्री राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर है। उन्होंने जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं के त्वरित और पारदर्शी समाधान की प्रतिबद्धता दोहराई तथा नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं निःसंकोच जनसुनवाई में प्रस्तुत करें, ताकि उनके निराकरण में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जा सके।
रिपोर्ट — उमेश पांडे, जिला संवाददाता
यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



