Pratapgarh news: बिहारेश्वरनाथ धाम में उमड़ा शिव भक्तों का जनसैलाब, नागपंचमी पर हुआ जलाभिषेक

Pratapgarh news: श्रावण मास के पावन पर्व नागपंचमी के दूसरे दिन जनपद के बिहार बाजार में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर, बिहारेश्वरनाथ धाम में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी लगने वाले मेले और जलाभिषेक को लेकर पूरा बिहार बाजार भक्तिमय रहा। निशान और रंगारंग झांकियों के बीच शिव भक्तों का जनसैलाब देखते ही बन रहा था।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय के पर्यवेक्षण में पूरे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और पीएसी बल चप्पे-चप्पे पर मुस्तैदी के साथ तैनात रहा। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी कुंडा देश दीपक सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के साथ बाघराय थाना प्रभारी श्रवण कुमार और थाने के तेजतर्रार उपनिरीक्षक चौकी प्रभारी शकरदहा डी.डी. कश्यप, अमित द्विवेदी व उपनिरीक्षक लालजी सहित दर्जनों की संख्या में कई थानों की पुलिस फोर्स लालगोपालगंज बॉर्डर से बिहार बाजार स्थित बिहारेश्वरनाथ धाम शिव मंदिर तक लगातार भ्रमणशील रहकर भीड़ पर नजर बनाए हुए थी।

गंगाजल लेकर पहुंचे हजारों शिव भक्त

हजारों की संख्या में शिव भक्तों का हुजूम श्रृंगवेरपुर से गंगाजल लेकर अति प्राचीन बिहारेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक करने के लिए देर शाम तक उमड़ता चला आ रहा था। शिव भक्त डीजे की धुन पर पैदल और बुलडोजर पर चढ़कर ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ का जयकारा लगाते हुए मंदिर की ओर बढ़ रहे थे। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा निकाली गई निशान और रंगारंग झांकियों का आनंद लेते हुए श्रद्धालु नाचते-गाते शिव भक्ति में लीन थे।

Pratapgarh news: ALSO READ- Saiyara Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ का जलवा जारी, 13वें दिन भी धमाकेदार कमाई

मार्गों पर भक्तों की भीड़, जगह-जगह भंडारे का आयोजन

लालगोपालगंज, कुंडा बिहार मार्ग, बिहार सक्करदहा मार्ग और बिहार हीरागंज मार्ग पर भक्तों का हुजूम देखते ही बन रहा था। बिहारेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक करने वाले और मेले में आने वाले शिव भक्तों के लिए जगह-जगह लोगों ने शर्बत, प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था की थी। प्रसाद और भंडारे का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा, जिसने आस्था के इस पर्व में चार चांद लगा दिए।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, यूनाईटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button