Pratapgarh News-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

Pratapgarh News-जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला पर्यावरण एवं जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। पर्यावरण समिति की बैठक में डीएफओ जगदम्बिका प्रसाद ने बताया कि समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण की जियो टैगिंग का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान जो भी वृक्ष लगाये गये है उनकी देखभाल एवं सुरक्षा करते रहे। बैठक में बताया गया कि सतत् विकास की अवधारणा के प्रति लोगो को संवेदनशील बनाने, वन वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु ग्रामीण स्तर पर परम्परागत प्रथाओ को बढ़ावा देने एवं वनो पर निर्भरता को कम करने जैव विविधता संरक्षण, मिट्टी की गुणवत्ता महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा हेतु ग्रामीण स्तर पर ग्रीन चौपाल के आयोजन एवं इसके महत्व को जनमानस तक पहुॅचाने के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिस पर डीएम ने ग्रीन चौपाल आयोजन हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत जनपद प्रतापगढ़ में विशिष्ट वनों की स्थापना निर्धारित तिथियों में कराया गया है।
इसी प्रकार जिला गंगा समिति की बैठक में नदी में ठोस अपशिष्ट को बहने से रोकने के सम्बन्ध में डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गंगा नदी को निर्मल व अविरल बनाये रखने हेतु किसी भी प्रकार के ठोस अपषिष्ट, गंगा एवं उसकी सहायक नदियों में न प्रवाहित किये जायें इसके लिये आवश्यक कार्यवाही की जाये। डीएफओ ने बताया कि बकुलाही नदी के विकास के लिये सिंचाई विभाग द्वारा रिपोर्ट बनाकर शासन को प्रेषित की गयी है जिस पर डीएम ने निर्देशित किया कि जिलाधिकारी की ओर से पत्र प्रेषित किया जाये। डीएफओ ने बताया कि गंगा ग्रामों के विकास की कार्ययोजना पंचायती राज विभाग से मांगी गयी थी जो अभी अप्राप्त है जिस पर डीएम ने निर्देशित किया कि कार्ययोजना यथाशीघ्र प्रेषित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जगदम्बिका प्रसाद, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा, जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार, ईओ नगर पालिका राकेश कुमार, जिला परियोजना अधिकारी शिवम यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समिति के सदस्य रोशन लाल ऊमरवैश्य व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button