
Pratapgarh News-बेल्हा के नगर क्षेत्र अंतर्गत शुकुलपुर शक्ति नगर स्थित आनंदवन इंटर कॉलेज में बुधवार को कान्हा फैंसी ड्रेस और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना और उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच देना था।
राधा-कृष्ण रूप में सजे बच्चों ने लूटी वाहवाही
इस आयोजन में बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजकर मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। कृष्ण भजनों पर नृत्य, फैंसी ड्रेस शो और रंग-बिरंगे परिधानों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की मासूम अदाओं और उत्साह ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
चित्रकला प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की रचनात्मकता
चित्रकला प्रतियोगिता में भी बच्चों ने शानदार प्रतिभा दिखाई। अलग-अलग कक्षाओं से भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं निम्न रहे:
- एल.के.जी: देवांश, काव्या
- यू.के.जी: आरव, सृष्टि चौधरी
- कक्षा 1: जयेश यादव, शांभवी शुक्ला
- कक्षा 2: वंश मिश्रा, प्रियांशी
- कक्षा 4: वंश मिश्रा, प्रियांशी
- कक्षा 5: आयुषी पांडेय, शुभ शर्मा
प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल का संबोधन
विद्यालय के प्रधानाचार्य राघवेंद्र नाथ शुक्ल ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा:
“भद्रपद कृष्ण अष्टमी को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका जीवन हमें धर्म, न्याय और प्रेम का संदेश देता है। ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ती हैं।”
शिक्षकों का योगदान
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की अध्यापिकाओं —
सरिता गुप्ता, विराज, अंशु, शाहीन, साधना — सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
समापन
कार्यक्रम का समापन उत्साह और उत्सव के माहौल में हुआ, जिसमें शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय