Pratapgarh News-महिला उत्पीड़न पर सख्त दिखीं राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा — जनसुनवाई में 21 मामलों की सुनवाई

Pratapgarh News-उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने बुधवार को प्रतापगढ़ जनपद में महिलाओं की समस्याओं को लेकर जनसुनवाई, सरकारी योजनाओं का लाभ वितरण, और तिरंगा रैली जैसे कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

यह आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, अफीम कोठी परिसर में किया गया, जिसमें जिले की कई पीड़ित महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर पहुंचीं।

जनसुनवाई में महिलाओं की समस्याएं सुनीं

जनसुनवाई के दौरान 21 महिला शिकायतें दर्ज की गईं। प्रतिभा कुशवाहा ने एक-एक शिकायत को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

प्रमुख मामले:

  • सविता देवी, निवासी कटरा इन्द्रकुंवर ने आरोप लगाया कि विपक्षी द्वारा कब्जा न देने और मारपीट के बावजूद अभियुक्त को चार्जशीट से हटा दिया गया है। इस पर सीओ सिटी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
  • पिंकी सरोज, निवासी अष्टभुजा नगर ने बताया कि पति द्वारा दहेज प्रताड़ना और जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। इस पर भी तत्काल पुलिस कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

प्रतिभा कुशवाहा ने कहा:

“महिला उत्पीड़न के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर सभी मामलों का निस्तारण करें।”

योजनाओं का प्रमाण पत्र वितरण

कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत पाँच लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए:

अंशिका यादव, आयुष यादव, पार्थ तिवारी, श्लोक आर्य और अनिरुद्ध मिश्रा।

साथ ही, 3 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और 3 बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया।

योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन

प्रतिभा कुशवाहा ने परिसर में लगे विभिन्न विभागों जैसे:

  • महिला कल्याण विभाग
  • चाइल्ड हेल्पलाइन 1098
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
  • समाज कल्याण विभाग
  • बाल विकास एवं पुष्टाहार
    आदि के स्टॉलों का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि अधिक से अधिक पात्र महिलाओं तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।

हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता

महिला आयोग की सदस्य ने “हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत महिलाओं के साथ तिरंगा यात्रा निकाली और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नागरिकों से घर-घर तिरंगा फहराने की अपील भी की।

मौजूद अधिकारी

  • नैन्सी सिंह, उपजिलाधिकारी सदर
  • प्रशांत राज, सीओ सिटी
  • राम बाबू विश्वकर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी
  • उदय मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी
  • अभय शुक्ला, बाल संरक्षण अधिकारी
  • रामजी मिश्रा, भाजपा नेता
    सहित कई विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वन स्टॉप सेंटर में कमियां मिलने पर सदस्य ने लगाई फटकार

इसी दिन प्रतिभा कुशवाहा ने भुलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शौचालय की बदहाल स्थिति, टूटी खिड़कियां, और खराब जनरेटर जैसी समस्याएं पाई गईं।

इस पर उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी राम बाबू विश्वकर्मा को कड़ी फटकार लगाई और निर्देशित किया कि:

“वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सभी कमियों को तत्काल दूर किया जाए।”

उन्होंने वहां रह रही महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और भरोसा दिलाया कि महिला आयोग हर स्तर पर उनके साथ है।

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-डीसीसी की बेल्हा बैठक सम्पन्न — किसानों के मुद्दों पर गरजी किसान कांग्रेस

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button