Pratapgarh News-तिरंगा यात्रा निकालकर दिया राष्ट्र प्रेम का संदेश

Pratapgarh News-“हर घर तिरंगा” अभियान के तहत मंगलवार को जिले के मानिकपुर, लालगंज और शकरदहा में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। यात्रा के माध्यम से जनप्रतिनिधियों, स्कूल के बच्चों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया।

मानिकपुर में यात्रा की अगुवाई चेयरमैन डिंपू जायसवाल ने की, जिसमें राजन मिश्र, सतीश चौरसिया, रूपा गौतम, झुन्ना सहित कई लोग शामिल रहे।

लालगंज में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से निकली यात्रा की अगुवाई पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा ने की। बच्चों, शिक्षकों और कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लिए “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” और “जय हिंद” के नारों से वातावरण को देशभक्ति से भर दिया।

शकरदहा में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष प्रजापति की अगुवाई में यात्रा पूरे बाजार और चौकी से होकर गुजरी। कारगिल शहीद विजय शुक्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सफाई कर उन्हें नमन किया गया।

इस दौरान चौकी प्रभारी की गैरमौजूदगी पर भाजपाइयों ने नाराजगी जताई। सूत्रों के अनुसार, पूर्व में यहां कार्यक्रमों में विघ्न डालने की घटनाएं हुई थीं, ऐसे में पुलिस की उदासीनता सवाल खड़े करती है। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे, जिस पर कार्यकर्ताओं ने आक्रोश व्यक्त किया। अब देखना है कि डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी डॉ. अनिल कुमार इस लापरवाही पर क्या कदम उठाते हैं।

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button