
Pratapgarh News-अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना फतनपुर पुलिस ने अपहरण के दो मामलों में वांछित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
थाना फतनपुर में 3 अगस्त 2025 को मु.अ.सं. 167/2025 और 5 अगस्त 2025 को मु.अ.सं. 169/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस के तहत मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी शैलेंद्र लाल और क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम ने जांच और चेकिंग के दौरान अभियुक्त मिथुन कुमार पुत्र उदयराज निवासी बेहदौल खुर्द को उसके घर से और अभियुक्त सचिन दूबे पुत्र रमेश कुमार दूबे निवासी कंठी का पुरवा (थाना मांधाता) को फतनपुर क्षेत्र के बीरापुर-जामताली मार्ग पर आटा चक्की दुकान के पास से दबोच लिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम
-
उ.नि. विकास निषाद व हमराह का. आशुतोष तिवारी
-
उ.नि. प्रभांशु कुमार राय व हमराह का. सुजीत
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
Pratapgarh News-Read Also-Lucknow News-श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के निर्देश, पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का आदेश