
Pratapgarh News-47 बटालियन सीआरपीएफ, गया (बिहार) में S.I./GD के पद पर तैनात मोहम्मद मुस्तफा पुत्र मोहम्मद मकसद, निवासी ग्राम रामपुर, थाना मांधाता, का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 8 अगस्त 2025 को टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई में निधन हो गया।
शनिवार को SI श्री त्रिपुरारी प्रधान (ग्रुप केंद्र, फाफामऊ, प्रयागराज) के नेतृत्व में पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया, जहां गार्ड ऑफ ऑनर के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष, उप निरीक्षक मृत्युंजय पाण्डेय व पुलिस फोर्स मौजूद रही।
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय
Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-नए थाना प्रभारी, नई उम्मीदें: यशपाल सिंह ने संभाला शंकरगढ़ थाने का कार्यभार