
Pratapgarh News-रक्षा बंधन पर क्षेत्रीय विधायक एवं काँग्रेस विधान मंण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना से राखी बँघवाने को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल दिखा। बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ए अधिवक्ताओं व पंचायत प्रतिनिधि विधायक मोना के आवास पहुँचे।
संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व आल इंण्डिया रुरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल की अगुवाई में वकीलों को विधायक मोना ने राखी बाँधी। अधिवक्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट करते स्मृति चिन्ह प्रदान कर विधायक आराधना मिश्रा को सम्मानित किया।
वहीं पूर्क उप प्रमुख भुवनेश्वर शुक्लए अरूण पांण्डेयए जेएन दुबेए दिनेश सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी विधायक आराधना मिश्रा से राखी बँधवाई। विधायक मोना ने सभी से सतत विकास में सहयोग के संकल्प की मजबूती पर जोर दिया।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-जन्माष्टमी पर्व से पहले श्री कृपालु धाम में अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण और मॉक ड्रिल