
Pratapgarh News-माननीय मुख्यमंत्री एवं कारागार मंत्री के निर्देशानुसार, जिला कारागार प्रतापगढ़ में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जेल प्रशासन और अपराध निरोधक समिति ने बंदियों व मुलाकात करने आए परिजनों के लिए विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं।
कारागार में निरुद्ध भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं बहनों के लिए पूजा की थाली, रोली, अक्षत, रक्षासूत्र एवं मिष्ठान की निःशुल्क व्यवस्था की गई। रक्षासूत्र बंधन के दौरान कई भावुक और मार्मिक दृश्य भी सामने आए, जहाँ बहनों ने अपने बंदी भाइयों की कलाई पर प्रेम की डोरी बांधते हुए रक्षा का संकल्प लिया।
मुलाकात व्यवस्था और जनसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण
कारागार के बाहर, अपराध निरोधक समिति प्रतापगढ़ द्वारा टेंट लगाकर परिजनों के बैठने, जलपान व मार्गदर्शन की समुचित व्यवस्था की गई। समिति के जिला सचिव श्री सुजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वयंसेवक लगातार सेवा में जुटे रहे।
कारागार परिसर में भी मुलाकात स्थल पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए। बैठने की व्यवस्था, छाया, पानी और सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया गया।
रक्षाबंधन के दिन का आँकड़ा:
-
कुल 244 पुरुष और 03 महिला बंदियों से मुलाकात हुई।
-
मुलाकात करने वालों में 381 महिलाएँ, 03 पुरुष एवं 90 बच्चे शामिल रहे।
-
कार्यक्रम तीन पालियों में संचालित हुआ।
प्रशासन ने बच्चों को बाँटी मिठास
मुलाकात के दौरान जेल अधीक्षक श्री ऋषभ द्विवेदी और जेलर श्री प्रिय कुमार मिश्र ने बच्चों को टॉफी और चॉकलेट वितरित कर उन्हें रक्षाबंधन का उपहार दिया। कार्यक्रम के दौरान उपजेलर शारदा देवी, ध्रुवनारायण श्रीवास्तव, लालराम वर्मा सहित समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी हत्यारोपी गुड्डू उर्फ जाहिद गिरफ्तार