Pratapgarh News-प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक ,पी डी खुईलन धाम के प्राचीन झील पुनरोद्धार को संवाद

Pratapgarh News-लोकपाल मनरेगा प्रतापगढ़, समाज शेखर प्राण, जल्द ही मानधाता ब्लॉक के नेवाडी ग्राम सहित आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर अति प्राचीन पौराणिक स्थल खुईलन धाम की प्राकृतिक झील के पर्यटन विकास कार्यों की प्रगति का अवलोकन करेंगे।

विकास भवन में समीक्षा बैठक

विकास भवन स्थित परियोजना निदेशक कार्यालय में लोकपाल ने खुईलन झील परियोजना की प्रगति पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद अशफाक और पीडी दया राम यादव से चर्चा की। उन्होंने बाबागंज ब्लॉक के डीह बलई ग्राम में शिकायतकर्ता कोमल मिश्र से जुड़े मामले में तथ्यों पर चर्चा कर पक्ष दर्ज किया और निर्णय रक्षा बंधन (9 अगस्त) को देने की घोषणा की।

जन सुनवाई और लंबित मामलों पर निर्देश

बरसात के बीच शुक्रवार को हुई जन सुनवाई और संवाद में, लोकपाल ने लक्ष्मणपुर ब्लॉक और मांधाता ब्लॉक के लंबित मामलों पर आवश्यक निर्देश दिए।

झील सौंदर्यीकरण और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

खुईलन धाम झील के सौंदर्यीकरण की प्रगति पर चर्चा के दौरान, प्रतिनिधि अशफाक ने बताया कि भारी वर्षा के कारण कुछ कार्य प्रभावित हुए हैं, जिन्हें जल्द सुधार लिया जाएगा।
लोकपाल ने जल्द भौतिक सत्यापन के लिए भ्रमण कार्यक्रम तय करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि:

  • झील के तटबंधों पर पर्याप्त पौधारोपण कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

  • सकरनी नदी (संकट हरनी) के प्रवाह मार्ग में कोई अनावश्यक अवरोध न हो, ताकि बारिश में अतिरिक्त जल प्रवाह से आसपास के क्षेत्रों को नुकसान न पहुंचे।

नूरपुर रपटा पुल कार्य की सराहना

लोकपाल ने नूरपुर (विकास खंड मांधाता) में बन रहे रपटा पुल के कार्य को जनहित में जरूरी बताते हुए सराहना की और तकनीकी विशेषज्ञों की राय से इसे अंतिम रूप देने की सलाह दी।

Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-जनता का विश्वास कायम रखने के लिए निर्वाचन आयोग को देश के सामने लेनी होगी जबाबदेही –प्रमोद तिवारी

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button