
Pratapgarh News-जिले के बाघराय थाने में पीस कमेटी एवं सम्भ्रांत नागरिकों की बैठक थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई l जिसमें आसन्न त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा हुई l अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और उनके विचार आए जिस पर चर्चा हुई l इस मौके पर थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार ने सभी क्षेत्र वासियों से आसन्न त्योहारो को आपसी सौहार्द एवं भाई चारे से मनाए जाने की बात कही और अपेक्षा भी जाहिर करते 24 घंटे जनता के।लिए तत्पर रहने की भी बात कही l
इस मौके पर प्रधान कुंवर सिंह देवरी हरदो पट्टी,अजय पाण्डेय पत्रकार, डा,सन्तोष पाण्डेय प्रधान प्रतिनिधि रोर बाघराय, लोकेश मिश्र पत्रकार, प्रधान प्रतिनिधि नारंगपुर मुकेश यादव, अंकुश यादव पत्रकार, सूबेदार यादव , चौकी प्रभारी कमसिन,उप निरीक्षक देवेन्द्र पाठक,लालजी, उप निरीक्षक विकास प्रधान, ज्वाला प्रसाद उपनिरीक्षक एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News- भयहरण नाथ धाम में सामूहिक दिव्य रुद्राभिषेक संपन्न
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय