
Pratapgarh News- प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में गत वर्षो की भाँति सामूहिक दिव्य रुद्राभिषेक का आयोजन प्रबन्ध संस्था भय हरण नाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान द्वारा किया गया। सामूहिक रुद्राभिषेक में प्रबन्ध समिति सदस्यों सहित क्षेत्र के सैकड़ो गण मान्य नागरिक, स्थानीय जन प्रतिनिधि व शिव भक्त प्रतिभाग किया।
धाम के अध्यक्ष राज कुमार शुक्ल व संरक्षक देवी प्रसाद मिश्र व पुजारी भोला नाथ की देखरेख में सभी के कल्याण हेतु सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया। जिला लोकपाल मनरेगा व धाम के महासचिव समाज शेखर व एल आई यू जिला प्रभारी अतुल्य पांडेय ने प्रतिभाग कर सभी का उत्साह बढ़ाया। प्रतापगढ़ व प्रयागराज के समीपवर्ती ग्रामो के प्रबुद्ध नागरिको ने प्रतिभाग किया।
सहयोगी कार्यालय प्रभारी नीरज मिश्र, नगर पंचायत प्रतिनिधि मुकेश सिंह, चौकी प्रभारी राजीव वर्मा, स्वच्छता नायक राज कुमार शुक्ल, तथा रवि अग्रहरि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रमुख रूप से सभासद अशोक पांडेय, संजय मिश्र,शैलेश शुक्ल, सर्वजीत गिरी, बबन सिंह, हेमराज अग्रहरि, कमलेश पांडेय, बेद प्रकाश दुबे, विनोद पांडेय, पत्रकार विनोद मिश्र, राज नारायण मिश्र, अशोक मिश्र पप्पू, राज नारायण मिश्र, केदार पटेल,पीयूष महराज, जय प्रकाश सिंह आदि ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत