
Pratapgarh News- कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता, रामपुर खास की लोकप्रिय विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी के एक दिवसीर नगर आगमन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी जी के नेतृत्व में कटरा चौराहे पर माला पहनाकर, नारेबाजी करते हुए भव्य स्वागत सम्मान किया गया l
स्वागत के उपरांत शैल श्याम पैलेस में कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मा.विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा की आप सभी को कांग्रेस की मूल विचारधारा के साथ चलना है, प्रतापगढ़ में जिला,ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी का गठन हो गया है l कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, नेता प्रतिपक्ष जननायक राहुल गांधी जी, सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी जी व उप नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी जी के नेतृत्व में पूरे देश में संगठन सृजन अभियान का कार्य जोरों पर है आप सभी भी संगठन सृजन अभियान के तहत गांव गांव घर-घर जाकर सभी वर्गों व जातियां के लोगों से मुलाकात कर एक बूथ 10 यूथ के तहत संगठन को मजबूत करिए, सभी कार्यकर्ता 2027 चुनाव की तैयारी अभी से शुरू करें l
उन्होंने आगे कहा कि बेटियों की सुरक्षा, किसानों की आवाज व युवाओं को रोजगार जैसे मुद्दों व पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों शोषितो,वंचितो, गरीबों की आवाज बनकर कांग्रेस 2026 पंचायत चुनाव व 2027 में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी,
उन्होंने आगे कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब पदाधिकारियों की जवाबदेही निश्चित की जाएगी और कार्यों का मूल्यांकन होगा, निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाइए नए लोगों को मंडल व न्याय पंचायत में जगह दीजिए l जिससे जनपद में कांग्रेस मजबूत हो l
स्वागत में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सदस्य पीसीसी डॉ.प्रशान्त देव शुक्ल, नगर अध्यक्ष संजय इश्तियाक, कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेन्द्र शुक्ला, इन्द्रानन्द तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला, लल्लन सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विश्वाथगंज प्रशांत सिंह प्रिंशु,रानीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मौलाना वाहिद, रियाज सुलतान,रविन्द्र मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मीरा गौतम, राम शिरोमणि वर्मा,संजय पाण्डेय, महेन्द्र मिश्रा,प्रदेश महासचिव चन्द्रनाथ शुक्ला, सुरेश कुमार सरोज, मो वसीम, जिला सचिव आशिक अली, जिला सचिव विजय प्रताप त्रिपाठी, विश्वास सिंह, नूर आलम, मो कासिम, प्रवक्ता फतेह बहादुर सिंह, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव मो.हुजैफ, मो दिलशाद, बेलाल अहमद, शहजाद सलमानी, धर्मराज सिंह, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय लोग उपस्तिथि रहे l
उक्त आशय की जानकारी
वेदान्त तिवारी, कोषाध्यक्ष (प्रभारी- कार्यालय), जिला कांग्रेस कमेटी, प्रतापगढ़। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय