Pratapgarh News-प्रतापगढ़ में आरओ/एआरओ परीक्षा को सकुशल कराने के लिए डीएम ने की बैठक

Pratapgarh News-जनपद प्रतापगढ़ में 27 जुलाई 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली आरओ/एआरओ (समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी) प्रारंभिक परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने अफीम कोठी स्थित सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक डॉ. विपुल तिवारी और डॉ. अजीत कुमार कटियार विशेष रूप से मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा की शुचिता और सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

परीक्षा से जुड़ी मुख्य जानकारियाँ:

  • परीक्षा तिथि: 27 जुलाई 2025 (रविवार)

  • समय: सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक

  • कुल परीक्षा केंद्र: 23

  • परीक्षार्थी संख्या: 10,632

  • प्रवेश समय: सुबह 8:00 बजे से 8:45 बजे तक

 डीएम के निर्देश:

  • सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक और सह व्यवस्थापकों को उनके कर्तव्यों का अक्षरशः पालन करने को कहा गया।

  • परीक्षा केंद्रों में अनावश्यक व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

  • परीक्षा केन्द्रों पर केवल केन्द्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को ही मोबाइल फोन रखने की अनुमति होगी।

  • सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

  • सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वे परीक्षा से एक दिन पहले ही केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर लें।

  • पुलिस बल की तैनाती पहले से कर दी गई है, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना तुरंत सेक्टर मजिस्ट्रेट या नोडल अधिकारी को दी जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी:

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) संजय राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह, एडीएम जितेंद्र कुमार, प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आर.पी. सरोज, एवं अन्य परीक्षा प्रभारी अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।

बैठक का संचालन डॉ. मोहम्मद अनीस ने किया।

 

Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-स्विफ्ट कार सवार दो युवक पेट्रोल पम्प से 13 हजार रुपये का डीजल लेकर फरार, पुलिस तलाश में जुटी

Show More

Related Articles

Back to top button