
Pratapgarh News-रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर. के. वर्मा ने सोमवार को लोकलेखा समिति (Public Accounts Committee) की बैठक में सहभाग किया। उनके इस सक्रिय योगदान से क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिली।
लोक निर्माण विभाग की कैग आपत्तियों की हुई समीक्षा
बैठक के दौरान लोक निर्माण विभाग से संबंधित कैग (CAG) की आपत्तियों का परीक्षण किया गया। विधायक डॉ. वर्मा ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए ताकि वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी
विधायक के लोकलेखा समिति में सक्रिय भूमिका निभाने पर रानीगंज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया। बी.एल. पटेल, विनोद कुमार, मोनू पटेल, सूरज वर्मा, अनुराग वर्मा, सूरज मिश्रा, राजेश पटेल, योगेश पटेल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए “गौरव का क्षण” बताया।
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय
Pratapgarh News-Read Also-Barabanki News-सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, चोरों ने की वारदात – सोने की चेन और नकदी पार