
Pratapgarh News-जनपद प्रतापगढ़ की बाघराय पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध जारी अभियान के तहत अपहरण के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में की गई।
मामला एक नाबालिग लड़की के अपहरण से जुड़ा है, जिसमें अभियुक्त गोविन्द पुत्र रामकुमार, निवासी सराय बादशाह कुली छोटी मदारी, थाना मऊआइमा, जनपद प्रयागराज पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़िता की मां ने थाना बाघराय में तहरीर दी थी कि अभियुक्त उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
पुलिस टीम द्वारा सक्रिय खोजबीन करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को चामुंडा देवी मंदिर जाने वाली सड़क पर बने गेट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार युवक की उम्र करीब 18 वर्ष है। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक प्रक्रिया के लिए संबंधित न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल रहे:
-
उपनिरीक्षक तेज बहादुर यादव
-
कांस्टेबल रविन्द्र कुमार
(थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़)
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में की गई।
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh news: सीबीआई व इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 24 घंटे में 05 गिरफ्तार