
Pratapgarh News-समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा उपमुख्य सचेतक तथा रानीगंज विधानसभा के विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने रविवार को विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर आम जन से भेंट की, शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और पार्टी के संगठन को मजबूती देने का संदेश दिया।
एनएसजी रेस्टोरेंट में स्वागत, स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात
डॉ. वर्मा ने विश्वनाथगंज बाजार स्थित एनएसजी रेस्टोरेंट, जिसे सत्यनारायण गुप्ता द्वारा संचालित किया जाता है, पर पहुंचकर सम्मानित कार्यकर्ताओं से भेंट की। इसके पश्चात पनियारी बाजार एवं भगवतगंज बाजार में भी आम जन से संवाद किया।
इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम सिंह, रामलाल यादव, शिवशंकर सिंह उर्फ कप्तान सिंह, प्रधान प्रतिनिधि आलोक सिंह, बीडीसी आशीष सिंह, पूर्व प्रधान राजेश पटेल, शत्रुघ्न पटेल समेत कई क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
शोक संवेदना के अवसरों पर पहुंचे विधायक
-
तिलौरी (लक्ष्मणपुर ब्लॉक) में बीडीसी प्रतिनिधि मो. सईद की बहू के निधन पर परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की।
-
पहाड़पुर (लालगंज ब्लॉक) में सुरेश वर्मा के पुत्र राज वर्मा की हत्या की सूचना पर परिजनों से मिलकर शोक जताया।
-
पूर्व प्रमुख मो. हफीज फिज्जू के आवास पर पहुँचकर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की।
-
सगरा सुन्दरपुर बाजार, सिरसा रेड़ी चौराहा, एवं होला का पुरवा (मानधाता ब्लॉक) में आम जन से मिलकर कुशलक्षेम जाना।
तेरहवीं में श्रद्धांजलि अर्पित
डॉ. वर्मा ने कटरा गुलाब सिंह बाजार में आयोजित अरुणेश अग्रहरि के पिता, प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री गोपी चंद्र अग्रहरि की तेरहवीं में सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।
PDA को मजबूत करना प्राथमिकता: डॉ. वर्मा
इस अवसर पर विधायक डॉ. वर्मा ने कहा कि
“समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठजोड़ को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है। हम सभी वर्गों के साथ मिलकर समाज में समता, न्याय और विकास का वातावरण बनाना चाहते हैं।”
रिपोर्ट उमेश पाण्डेय प्रतापगढ़
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News-एक लायसेंस और दो परियोजनाओं के लिए डीजल सप्लाई कर रही कलिंगा