Pratapgarh News-SDM शैलेंद्र वर्मा,क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा एवम् प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार के द्वारा लालगंज थाना क्षेत्र में आयोजित अन्य ताजिया जुलूसों की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया।

Pratapgarh News-आज दिनांक 06.07.2025 को मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत SDM लालगंज श्री शैलेन्द्र वर्मा व CO लालगंज श्री आशुतोष मिश्रा के द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत रानीगंज कैथोला में ताजिया जुलूस मार्ग का सतत भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया गया। ताजिया जुलूस सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा रहा है ।

सभी ताजिया जुलूस निर्धारित मार्गों से बिना किसी व्यवधान के सकुशल निकाले जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस बल, पीएसी, होमगार्ड, राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी निरीक्षकगण द्वारा अपने-अपने निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट्स पर मौजूद रहकर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। स्थानीय शांति समितियों के सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग से शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु सतत संवाद स्थापित किया जा रहा है।

Pratapgarh News-Read Also-Naini News-नैनी व्यापार मण्डल की बैठक संपन्न

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button