Pratapgarh News-सेवानिवृत्त अवर अभियंता को किया गया सम्मानित

Pratapgarh News- नगर के शैल श्याम पैलेस में बुधवार को डिप्लोमा इंजीनियर संघ द्वारा सेवानिवृत्त अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता इं0 सुजीत कुमार राय ने सेवानिवृत्त अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा को अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह व माल्यार्पण कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि इं0 सत्यकांत वर्मा व इं0 पीके शुक्ला रहे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रशासनिक सेवाकाल में अवर अभियंता के रूप में सुभाषचंद्र के निर्माण के क्षेत्र में तकनीकी योगदान को सराहा। रिटायर्ड अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा ने विभागीय सहयोग के साथ जनता के भी रचनात्मक सहयोग के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम मंे राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने लालगंज क्षेत्र में सेवारत रहे अवर अभियंता सुभाषचंद्र शर्मा को क्षेत्रीय लोगों की ओर से प्रशंसा पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का संयोजन अवर अभियंता शुभम त्रिपाठी व संचालन इं. लालचन्द्र पाण्डेय ने किया। इस मौके पर भुवनेश्वर शुक्ल, इं. सुनील पांण्डेय, पप्पू तिवारी, अनिल यादव, राकेश चतुर्वेदी, इं. सुधीर पटेल, इं. मनीष केसरवानी, आशुतोष मिश्रा, पवन शुक्ल, राजकुमार मिश्र, इं. आदित्य मौर्य, जगदीश नारायण तिवारी बबलू आदि मौजूद रहे।

Pratapgarh News-Read Also-Prayagraj News-हिंदी हमारी मातृभाषा, इसे प्यार करें : प्रो. संगीता श्रीवास्तव

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय

Show More

Related Articles

Back to top button