Pratapgarh News-थाना समाधान दिवस पर 207 प्रकरणों की सुनवाई, 22 का मौके पर निस्तारण

Pratapgarh News-पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में शनिवार को जनपद के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 207 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 163 भूमि संबंधी44 अन्य प्रकार के आवेदन रहे। इनमें से 22 प्रकरणों का मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण किया गया।

थाना अन्तू में 2, कोहंडौर में 3, फतनपुर में 1, आसपुर देवसरा में 4, जेठवारा में 1, बाघराय में 3, लालगंज में 1, सांगीपुर में 1, लीलापुर में 2, मानिकपुर में 3 और नवाबगंज में 1 प्रकरण का निस्तारण हुआ।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय (IPS) ने एसडीएम लालगंज के साथ थाना लालगंज व लीलापुर में जनसुनवाई की, वहीं एएसपी/सीओ नगर प्रशांत राज ने एसडीएम सदर के साथ थाना अन्तू में शिकायतें सुनीं। सीओ पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने थाना पट्टी और सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी ने थाना फतनपुर में जनसुनवाई की। सभी अधिकारियों ने शिकायतों का निष्पक्ष व समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि प्रत्येक शिकायत का भौतिक सत्यापन कर राजस्व टीम की उपस्थिति में पारदर्शी समाधान सुनिश्चित किया जाए। समाधान दिवस का उद्देश्य है कि जनता को एक ही स्थान पर न्यायोचित समाधान मिले और अनावश्यक दौड़भाग से बचाया जा सके।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अध्यात्म से मानव सेवा का आदर्श स्थापित किया : महापौर गणेश केसरवानी

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button