Pratapgarh News: सीडीओ की अध्यक्षता में पर्यावरण और गंगा समिति की बैठक, वृक्षारोपण अभियान व स्वच्छता पर जोर

गंगा और जल स्रोतों की स्वच्छता के लिए फ्लोटिंग ट्रैश बैरियर लगाने पर बैठक में हुई चर्चा

Pratapgarh News: मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता जिला पर्यावरण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी वृक्षारोपण अभियान-2026 को लेकर व्यापक चर्चा की गई। प्रभागीय निदेशक द्वारा शासन से प्राप्त वृक्षारोपण लक्ष्य एवं तैयारियों की जानकारी दी गई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र स्थल चयन एवं अग्रिम मृदा कार्य पूर्ण कर उसकी सूचना प्रभागीय कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि वृक्षारोपण अभियान को समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से सम्पन्न किया जा सके। इसके अतिरिक्त सिंगल यूज प्लास्टिक के नियंत्रण एवं ठोस अपशिष्ट के पृथक्करण व अंतिम निस्तारण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिला गंगा समिति की बैठक में गंगा एवं अन्य जल स्रोतों की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया गया। प्लास्टिक कचरे के पुनः उपयोग (रीयूज) के अभिनव प्रयास के तहत नदी, तालाब एवं धार्मिक स्थलों पर जल में तैरते कचरे को रोकने हेतु फ्लोटिंग टै्रश बैरियर लगाने के प्रथम प्रयास पर चर्चा की गई। इस संबंध में जिला पंचायतीराज अधिकारी एवं संबंधित नगर निकायों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ जल एवं हरित भविष्य के लिए समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए अधिकारियों ने जनसहभागिता को भी महत्वपूर्ण बताया। बैठक में प्रभागीय निदेशक आशुतोष गुप्ता (पर्यावरण सदस्य सचिव), डीसी मनरेगा सन्तोष कुमार सिंह सहित समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button