
Pratapgarh News-मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति, एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) जिला स्तरीय समिति एवं व्यापार बन्धु की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मो० अकवम के विद्युत कनेक्शन को औद्योगिक श्रेणी में परिवर्तित करने के संबंध में अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण खण्ड रानीगंज को अपने उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
मे० कसागी प्रा० लि०, सराय नाहर राय लक्ष्मीगंज के समीप क्षतिग्रस्त पुलिया की मरम्मत के संबंध में अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग द्वारा इसे चालू वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया गया। वहीं मानधाता इकाई के पास स्थित चौराहे के नवीनीकरण हेतु अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग को स्थलीय सत्यापन कर शीघ्र आगणन प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
नगर क्षेत्र की समस्याओं पर सीडीओ सख्त
व्यापारी बन्धुओं द्वारा नगर क्षेत्र में नाला निर्माण कार्य अधूरा होने से आवागमन में हो रही समस्याओं की शिकायत की गई, जिस पर सीडीओ ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को संबंधित संस्था से समन्वय कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
ऋणपरक योजनाओं की समीक्षा
बैठक में ऋणपरक योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1750 का लक्ष्य निर्धारित है। योजना के अंतर्गत अब तक 5170 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 4233 आवेदन बैंकों को प्रेषित किए गए। बैंकों द्वारा 1389 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं तथा 1386 लाभार्थियों को ऋण वितरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना की भी समीक्षा की गई।
सीडीओ ने सभी बैंक समन्वयकों को निर्देश देते हुए कहा कि बैंकों में लंबित सभी पत्रावलियों पर तत्काल कार्यवाही कर नियमानुसार ऋण वितरण सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उद्यमियों को मिला आश्वासन
बैठक के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों एवं व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं एवं शिकायतों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी, एलडीएम नीरज सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं उद्यमी/व्यापारी मो. अनाम, रोशन लाल ऊमरवैश्य सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
Pratapgarh News-Read Also-Hera-Pheri-3-‘हेरा फेरी 3’ को लेकर परेश रावल ने किया बड़ा खुलासा
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत



