Pratapgarh News-बेल्हा की माटी के लाल संजय मिश्र का जन्मदिन बना यादगार, नामी हस्तियों का लगा जमावड़ा

Pratapgarh News-बेल्हा प्रतापगढ़ जिले की माटी के लाल, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं 249 पट्टी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े श्री संजय मिश्र के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-प्रदेश की कई नामी-गिरामी राजनीतिक हस्तियों, उद्योगपतियों, कलाकारों, लोक गायकों एवं समाजसेवियों का जमावड़ा देखने को मिला। पूरे कार्यक्रम के दौरान बधाई एवं शुभकामनाओं का दौर लगातार चलता रहा।

जन्मदिन समारोह को संबोधित करते हुए श्री संजय मिश्र ने कहा कि “मंगलवार की वह मंगलमयी संध्या मेरे जीवन की अविस्मरणीय स्मृतियों में सदा के लिए अंकित हो गई है। मेरे जन्मदिन के पावन अवसर पर आप सभी ने जिस आत्मीयता, स्नेह और अपनत्व के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, उसने इस दिन को मेरे लिए अत्यंत विशेष और यादगार बना दिया। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद मेरे हृदय में सदा जीवंत रहेगा।”

उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं शुभचिंतकों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

प्रमुख रूप से उपस्थित गणमान्यजन

इस भव्य समारोह में प्रमुख रूप से मनोज तिवारी (सांसद, उत्तर-पूर्वी दिल्ली एवं प्रसिद्ध लोक गायक/अभिनेता), अभिरामाचार्य जी महाराज, कृपाशंकर सिंह (पूर्व गृहमंत्री, महाराष्ट्र), आचार्य पवन त्रिपाठी (कोषाध्यक्ष सिद्धिविनायक मंदिर एवं महासचिव भाजपा मुंबई), अखिलेश चौबे (एडवोकेट हाईकोर्ट एवं सचिव भाजपा महाराष्ट्र), आनंद दूबे (प्रवक्ता शिवसेना यूबीटी), कमलाशंकर मिश्रा (पूर्व कस्टम कमिश्नर मुंबई), अशोक कुमार सुमन (डिप्टी कमिश्नर ऑफ कस्टम, न्हावा शेवा), मुकेश पाण्डेय (एडवोकेट हाईकोर्ट), संजय सिंह (प्रवक्ता भाजपा मुंबई), प्रभाकर शुक्ला (अध्यक्ष रामलीला कमेटी घाटकोपर) सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

इसके अलावा उद्योग, राजनीति, मीडिया, कला एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने समारोह की गरिमा बढ़ाई, जिनमें लोक कलाकार, टीवी कलाकार, उद्योगपति, पत्रकार, अधिवक्ता एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में श्री संजय मिश्र ने उपस्थित सभी शुभेच्छुओं, रिश्तेदारों, इष्ट-मित्रों एवं उन सभी लोगों का भी आभार व्यक्त किया, जो किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो सके लेकिन शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

उन्होंने कहा कि “आप सभी का स्नेह, सम्मान और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है।”

Read Also-Ajit Pawar death : अजित पवार की मौत से NCP को कितना नुकसान, पार्टी पर क्या पड़ेगा असर

रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button