Pratapgarh News-मानवेन्द्र प्राथमिक शिक्षक संघ के बनें

Pratapgarh News-प्राथमिक शिक्षक संघ के चुनाव में ब्लॉक विहार अध्यक्ष पद पर मानवेंद्र द्विवेदी ने जीत हासिल की l
मानवेंद्र द्विवेदी ने अपने प्रतिद्वंदी आशुतोष गुप्ता को एक तरफा मुकाबले में वोटो के बड़े अंतर से शिकस्त देते हुए मानवेंद्र द्विवेदी को कुल पड़े 341 वोटों में से 253 वोट मिले तो आशुतोष गुप्ता को 83वोट प्राप्त हुए वहीं चार मत इनवेलिड रहे।तो महामंत्री पद पर बालेंद्र शुक्ला विजई रहे उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को एकतरफा मुकाबले में पराजित किया।

तो कोषाध्यक्ष पद पर साहबान अली ने 188 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी अमर चंद्र कंटक को एक तरफा मुकाबले में पराजित किया।इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील शुक्ला , प्रधान शीला शशि पाण्डेय के प्रतिनिधि डा,संतोष पाण्डेय एडवोकेट,कमलेश पाण्डेय, गब्लू सिंह,महामंत्री राजीव सिंह, मनोज मिश्र,राजेश गौतम, दिनेश मिश्र गुरुजी,डा, अनिल पाण्डेय,रजूले मिश्र आदि ने बधाई दी l

Pratapgarh News-Read Also-Nababganj News-भारत माता की जय घोष से गूंजा नबाबगंज चौराहां

Show More

Related Articles

Back to top button