
Pratapgarh News-रानीगंज विधानसभा सीट से विधायक एवं समाजवादी पार्टी के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा ने जिले में तूफानी दौरा करते हुए दर्जनों गांवों का भ्रमण किया और विभिन्न सामाजिक एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में सहभाग किया।
इस क्रम में विधायक डॉ. आर.के. वर्मा ने विश्वनाथगंज विधानसभा, मानधाता विकास खंड, पूरे बसावन निवासी आलोक सिंह के बड़े भाई के असामयिक निधन की सूचना पर उनके आवास पहुंचकर परिजनों से भेंट की और गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। इसके पश्चात उन्होंने वरिष्ठ सहयोगी सोहनलाल गौतम से कुशलक्षेम जाना तथा कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत, गम्भीरा में सम्मानित सहयोगियों से भेंट की।
विधायक डॉ. वर्मा ने कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत, सरायदेव राय (खाड़े का पूरा) निवासी रामदेव पटेल की माता के निधन पर शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना प्रकट की।
इसी क्रम में डॉ. आर.के. वर्मा ने सभासद इंद्रेश प्रताप सिंह द्वारा आयोजित बाबू गुलाब सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि सहभाग किया। उन्होंने विजेता सराय भूपति एवं उपविजेता बगियापुर टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत चेयरमैन अशोक कुमार ‘मुन्ना यादव’ की अनुपस्थिति में उनके सुपुत्र विनीत यादव, मनरेगा लोकपाल समाज शेखर, वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट उमेश पासी, पूर्व प्रधान कमलाकांत मिश्र, समाजसेवी एवं पत्रकार चंदन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार पी.बी. सिंह, कवि पत्रकार अशोक अग्रहरि, सभासद रिजवान अहमद, दीपक जायसवाल, आर.बी. पटेल, मोतीलाल चौधरी, पूर्व प्रधान दूधनाथ पटेल, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव नयन मिश्र, फाइनल मैच के अंपायर दिग्विजय सिंह व अंकित सिंह, कमेंटेटर जयसिंह, राजीव पासी, शेर सिंह सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त विधायक डॉ. आर.के. वर्मा नेपूरे भगौती में राकेश सरोज की धर्मपत्नी,समय लाल पटेल,सरायदेव राय में पन्नालाल यादव ‘बाबा पान भंडार’ की माता,बगिहा में शंकरलाल पटेल के पिता,तथा छतौना में दूधनाथ पटेल के मौसा के निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।
डॉ. आर.के. वर्मा ने शोकाकुल परिवारों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



