
Pratapgarh News-कुंडा क्षेत्र के परानूपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास राजन जी महाराज की कथा के आयोजक आनंद पाण्डेय का लक्ष्मणपुर विकास खंड में आयोजित सिंधौर महोत्सव के अवसर पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान वक्ताओं ने आनंद पाण्डेय द्वारा किए जा रहे धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में संस्कार, आस्था और एकता को मजबूत करते हैं। अपने संबोधन में आनंद पाण्डेय ने कहा कि उनके द्वारा किए जा रहे सभी कार्य भगवान की प्रेरणा और इच्छा से संपन्न होते हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि राकेश सिंह एवं कवि अनूप त्रिपाठी ने उपस्थित सभी अतिथियों, आयोजकों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
महोत्सव में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, धर्मप्रेमी एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



