Pratapgarh News-प्रियंका गांधी के जन्मदिन पर राज्यस्तरीय ‘इंदिरा कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Pratapgarh News-कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी के संयोजकत्व में स्पोर्ट्स स्टेडियम, प्रतापगढ़ में राज्यस्तरीय ‘इंदिरा कप’ क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर विधिवत किया गया।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉ. देवमणि तिवारी एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महासचिव हलीम खान ने सहभागिता की।

इस अवसर पर डॉ. देवमणि तिवारी एवं डॉ. नीरज त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि संवेदनशीलता, साहस और संघर्ष की राजनीति की सशक्त आवाज़ श्रीमती प्रियंका गांधी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं। आपकी स्पष्ट सोच, जनपक्षधर दृष्टि और सामाजिक न्याय के प्रति अडिग प्रतिबद्धता लोकतंत्र को निरंतर मजबूती देती है। हम सभी आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं।

वहीं विशिष्ट अतिथि हलीम खान ने कहा कि प्रियंका गांधी जी गरीबों, शोषितों, वंचितों एवं महिलाओं की सशक्त आवाज हैं। उनका संघर्ष हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले मैच में बीएसएस क्रिकेट अकादमी, कुंडा ने गंगा डिग्री कॉलेज को पराजित किया। कुंडा की टीम ने 201 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। सूरज भान ने शानदार 112 रनों की पारी खेली। गंगा डिग्री कॉलेज की टीम 194 रन ही बना सकी। सूरज भान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मैच के अंपायर विवेक गौड़ और रमन चौरसिया रहे, जबकि स्कोरर सैफ थे।

इसके उपरांत प्रियंका गांधी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने केक काटकर नारेबाजी करते हुए उत्साहपूर्वक कार्यक्रम मनाया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेदान्त तिवारी, रामशिरोमणि वर्मा, विजय शंकर त्रिपाठी, रियाज सुल्तान, रवि सिन्हा, लोहा सिंह, संतोष तिवारी, रहमान नेता, सरोज कश्यप, सुरेश मिश्र, सुधीर तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, अरबाज आलम, कृष्ण बिहारी शुक्ल, शुभम शुक्ल, राहुल सरोज, सद्दाम अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

उक्त आशय की जानकारी वेदान्त तिवारी (कोषाध्यक्ष/कंट्रोल रूम इंचार्ज, जिला कांग्रेस कमेटी, प्रतापगढ़) द्वारा दी गई।

रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता – यूनाइटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button