
Pratapgarh News-कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन में बुधवार को आयोजित स्वागत समारोह में शीर्ष नेतृत्व द्वारा विभिन्न संगठनों में की गई नई नियुक्तियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में “खेलकूद प्रकोष्ठ” के जिला अध्यक्ष पद पर श्री दुर्गेश तिवारी, “SIR निगरानी कमेटी” के जिला कोऑर्डिनेटर श्री रामशिरोमणि वर्मा तथा “मनरेगा बचाओ संग्राम” के जिला कोऑर्डिनेटर श्री रवि भूषण सिन्हा को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत योग्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं को फ्रंटल संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों में जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा सीएलपी नेता व विधायक आराधना मिश्र ‘मोना’ की संस्तुति पर इन नियुक्तियों को मंजूरी दी गई है।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सौपी गई जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे।
कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, नगर अध्यक्ष मो. इस्तियाक, जिला प्रवक्ता सुरेश मिश्र व मासूम हैदर, कार्यालय सचिव रियाज सुल्तान, विभिन्न ब्लॉक अध्यक्षों सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी वेदांत तिवारी, कोषाध्यक्ष/कंट्रोल रूम इंचार्ज, जिला कांग्रेस कमेटी प्रतापगढ़ ने दी।
Pratapgarh News-Read Also-Sonbhadra News: विधायक खेल महाकुम्भ: ओबरा की टीम ने 8 विकेट से जीता मैच
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत।



