Pratapgarh News-माँ पटना देवी जूनियर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का राजेश त्रिपाठी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Pratapgarh News-जिले की बाबागंज विकास खंड के ऐमापुर घुइसीताली गांव निवासी प्रबंधक चंदन त्रिपाठी,और डॉ अतुल त्रिपाठी द्वारा आयोजित माँ पटना देवी जूनियर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को भव्य उद्घाटन हुआ।जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के वरिष्ठ नेता समाजसेवी, प्रधान ढिंगवश राजेश त्रिपाठी सोनी मोनी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान लालगंज और राजापुर की टीमों के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें 15 साल से कम उम्र के क्रिकेट प्रेमी बच्चे ही हिस्सा ले रहे थे। यह आयोजन कुंडा तहसील का पहला क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिससे लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला।

आयोजक चंदन त्रिपाठी, जो एक विद्यालय प्रबंधक भी हैं, सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम करते हैं और सुबह माँ पटना देवी धाम में लोगों को जागरूक भी करते हैं। कार्यक्रम में चंदन त्रिपाठी ने सभी का स्वागत किया और धन्यवाद अर्पित किया। इस टूर्नामेंट से बच्चों में खेल भावना, टीमवर्क और शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय निवासियों और ग्रामवासियों ने इस पहल की जमकर सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की अपेक्षा की।इस दौरान, समाजसेवी बबलू पांडेय , पूर्व प्रधान पटना राजू तिवारी,रोमी त्रिपाठी, समाजसेवी दीपक मिश्रा,विपुल मिश्रा, शिवम शुक्ला, अखिलेश तिवारी,मोहित द्विवेदी, राहुल तिवारी, आशीष सिंह, निर्भय सिंह, आलोक तिवारी, अनुज तिवारी, ऋषभ द्विवेदी, चित्रालय स्टूडियो राजापुर आदि लोग मौजूद है l

Pratapgarh News-Read Also-फिर मनचाहे टेंडर शर्तों के आरोपों में फंसा यूपी जल जीवन मिशन

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत

Show More

Related Articles

Back to top button