
Pratapgarh News-बेल्हा की प्रतिभाशाली परंपरा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है। जिले के गौरवशाली इतिहास में अब सुश्री रेनू मिश्रा का नाम भी सम्मान के साथ दर्ज हो गया है। प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील अंतर्गत ग्राम सभा ढिंगवस निवासी रेनू मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है।
रेनू मिश्रा, विजय मिश्र उर्फ “गोली नेता” की सुपुत्री हैं और वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू), वाराणसी में रसायन विज्ञान की शोध छात्रा हैं। उनका चयन सिंगापुर में आयोजित होने जा रहे 14वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के लिए हुआ है, जहां वह नैनो साइंस विषय पर अपना शोध प्रस्तुत करेंगी।
यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन द साउथ एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग द्वारा 21 से 24 जनवरी 2026 तक सिंगापुर में आयोजित किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में रेनू मिश्रा “PD-P4VP मेम्ब्रेन नैनोरिएक्टर” विषय पर अपना शोध-व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी, जो नैनो एवं मैटेरियल साइंस के क्षेत्र में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
रेनू मिश्रा की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से पूरे बेल्हा क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। शिक्षाविदों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने उनकी सफलता को जिले की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया है।
यह उपलब्धि न केवल प्रतापगढ़ बल्कि उत्तर प्रदेश और देश के लिए भी गौरव का विषय है, जो यह दर्शाती है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि से आने वाली प्रतिभाएं भी वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना सकती हैं।
Pratapgarh News-Read Also-BALRAMPUR News-बलरामपुर : स्वास्थ्य विभाग में प्रशासनिक फेरबदल, सीएमएचओ हटाए गए
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता यूनाइटेड भारत



