
Pratapgarh News-थाना बाघराय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धारुपुर में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
घटना दिनांक 26 दिसंबर 2025 की है। गश्त एवं जांच के दौरान थाना बाघराय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम धारुपुर में अनुज शुक्ला व सूर्य प्रताप सिंह पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को गाली-गलौज, गुत्थम-गुत्था, कुर्सी से मारपीट करते हुए तथा जान से मारने की धमकी देते पाया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विवाद अनुज शुक्ला द्वारा लैट्रिन के पास दीवार निर्माण हेतु पीलर की नींव रखने का विरोध किए जाने को लेकर उत्पन्न हुआ था। इस संबंध में थाना बाघराय में मु0अ0सं0 294/25 धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के अंतर्गत कुल 09 नामजद व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बाघराय श्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुकदमे में वांछित चार अभियुक्तों को गंगा एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
-
आकाश सिंह पुत्र मनोज सिंह, उम्र 30 वर्ष
-
शैलेन्द्र सिंह पुत्र स्व. रामेश्वर सिंह, उम्र 40 वर्ष
-
साहिल सरोज पुत्र पुट्टे सरोज, उम्र 22 वर्ष
-
शशांक सरोज पुत्र अर्जुन सरोज, उम्र 20 वर्ष
(सभी निवासी ग्राम धारुपुर, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़)
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमे में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम:
उ0नि0 देवेन्द्र कुमार पाठक, हे0का0 राजेन्द्र नाथ तिवारी, उ0नि0 देवी दयाल वर्मा, उ0नि0 राहुल, हे0का0 सुभाष चन्द्र
(थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़)
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



