Pratapgarh News-पत्रकार अमरेश मिश्र की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

Pratapgarh News-प्रतिभा के धनी एवं पत्रकारिता जगत के पुरोधा रहे वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय अमरेश मिश्र की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार शाम शहर के अम्बेडकर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य द्वारा किया गया।

श्रद्धांजलि सभा में प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार, अधिवक्ता, व्यापारी एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने स्वर्गीय अमरेश मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं मोमबत्ती जलाकर उन्हें नमन किया।

बेल्हा में पत्रकारिता और पत्रकारों को नई पहचान दिलाने वाले अमरेश मिश्र मूल रूप से जनपद कौशाम्बी के दारानगर के निवासी थे। 11 वर्ष पूर्व आज ही के दिन प्रतापगढ़ से घर जाते समय एक सड़क दुर्घटना में उनका निधन हो गया था। उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम भावुक क्षणों का साक्षी बना, जहाँ आमजन से लेकर विशिष्टजन तक अपने प्रिय पत्रकार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

वक्ताओं ने कहा कि अमरेश मिश्र मात्र एक पत्रकार नहीं, बल्कि हिंदी पत्रकारिता का एक उभरता हुआ सितारा थे। अपनी कर्मठता, निष्ठा और धारदार लेखनी के बल पर उन्होंने अल्प समय में ही एक विशिष्ट पहचान बनाई। उनका सरल, मिलनसार और सहयोगी स्वभाव आज भी लोगों की स्मृतियों में जीवंत है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत राज सहित अधिवक्ता, पत्रकार, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार शैलेश तिवारी, हरकेश मिश्र, अनूप उपाध्याय, अभिषेक मिश्र, आकाश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, संजीव पांडेय, आदर्श कुमार एडवोकेट, मनीष ओझा, शिवेश शुक्ल, सलमान, सुधीर जायसवाल, आमिर, विवेक यादव, सुनील यादव, गौरव उपाध्याय, अनिकेत सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक उपाध्याय, वासिक खान, अच्युतानंद पाण्डेय, भाजपा नेता सुनील मौर्य, शिक्षक राकेश कनौजिया, महेंद्र शुक्ल, अशोक राय सहित अनेक लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम के अंत में आयोजन के संयोजक एवं एलायंस क्लब के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Pratapgarh News-Read Also-Sports-Cricket News-कृष्णप्पा गौतम ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

(रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता – यूनाइटेड भारत)

Show More

Related Articles

Back to top button