
Pratapgarh News-संजीवनी नर्सिंग होम, प्रतापगढ़ के संचालक डॉ. एस. एस. गुप्ता पर आयुष्मान कार्डधारक मरीज से अवैध धन की मांग करने के गंभीर आरोपों को लेकर पीड़ित पक्ष को न्याय न मिलने से नाराज अधिवक्ता रवि कुमार द्विवेदी का अनिश्चितकालीन धरना आज 32वें दिन भी जारी रहा।
पिपरी खालसा गांव निवासी रवि कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनके पिता देवी प्रसाद द्विवेदी आयुष्मान कार्डधारक हैं। 10 फरवरी 2025 को उन्हें हार्निया ऑपरेशन के लिए संजीवनी नर्सिंग होम लाया गया था। आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान “दूसरे डॉक्टर को बुलाने” के नाम पर डॉ. एस. एस. गुप्ता ने 15,000 रुपये की अवैध मांग की और मृत्यु का भय दिखाया।
पीड़ित ने इस संबंध में जिलाधिकारी प्रतापगढ़ और मुख्य चिकित्साधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन आठ माह बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। रवि कुमार द्विवेदी का आरोप है कि जांच अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच के बजाय संबंधित डॉक्टर का बचाव किया और शिकायत की श्रेणी बदलकर मामले को कमजोर कर दिया।
पीड़ित द्वारा जिन अधिकारियों पर फर्जी आख्या देने और मामले को गलत दिशा में ले जाने का आरोप लगाया गया है, उनमें—
-
उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह (कोतवाली नगर)
-
पूर्व क्षेत्राधिकारी नगर/पुलिस लाइन शिव नारायण वैश्य
-
उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शबीब हैदर
-
मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़ डॉ. ए. एन. प्रसाद
शामिल हैं।
रवि कुमार द्विवेदी ने बताया कि 19 नवंबर 2025 से वे जिला कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। आज 20 दिसंबर 2025 को धरने का 32वां दिन रहा, लेकिन अभी तक न्याय नहीं मिला।
आज माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं मंडल आयुक्त प्रयागराज को ज्ञापन देने के दौरान जनसुनवाई अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी प्रतापगढ़ ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया है। इसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री एवं मंडल आयुक्त को स्पीड पोस्ट के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
पीड़ित ने स्पष्ट किया कि न्याय न मिलने की स्थिति में 21 दिसंबर 2025 को धरने का 33वां दिन भी जारी रहेगा।
धरने के समर्थन में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या उपस्थित रही, जिनमें प्रमुख रूप से हरिश्चंद्र शुक्ला, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, विनोद कुमार त्रिपाठी, घनश्याम पांडे, राम अवध मौर्य, चंद्रेश पांडे, मनोज कुमार मिश्रा, राहुल यादव, उपमन्यु प्रताप सिंह, विजय कुमार मिश्र, रिचा सिंह, कौशलेश कुमार त्रिपाठी सहित सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत समाचार
Pratapgarh News-Read Also-Agusta Westland Case : दिल्ली कोर्ट ने ED मामले में क्रिश्चियन मिशेल को रिहा करने का आदेश



