
Pratapgarh News-प्रयागराज परिक्षेत्र के महानिरीक्षक अजय कुमार मिश्र शुक्रवार को बेल्हा प्रतापगढ़ पहुंचे। पुलिस लाइन पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर, सलामी तथा फूलों के गुलदस्ते के साथ भव्य स्वागत किया गया।
एसपी प्रतापगढ़ दीपक भूकर ने आईजी का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया।
माघ मेला तैयारियों पर व्यापक समीक्षा
आईजी अजय मिश्र ने पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के साथ सई कॉम्प्लेक्स में बैठक कर आगामी माघ मेला–2026 की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की—
- यातायात डायवर्जन की रूपरेखा
- पार्किंग व्यवस्था और होल्डिंग एरिया
- भीड़-प्रबंधन प्रणाली
- आवश्यक सुरक्षा और सुविधात्मक तैयारियाँ
आईजी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला अवधि के दौरान जनसामान्य की सुविधा, सुरक्षा, सुगम यातायात तथा श्रद्धालुओं की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मौजूद अधिकारी
इस समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
- अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी – शैलेन्द्र लाल
- एएसपी/सीओ नगर – प्रशान्त राज
- क्षेत्राधिकारी पट्टी – मनोज कुमार सिंह रघुवंशी
- क्षेत्राधिकारी लालगंज – आशुतोष मिश्रा
- क्षेत्राधिकारी रानीगंज – विनय प्रभाकर साहनी
- क्षेत्राधिकारी सदर – करिश्मा गुप्ता
- क्षेत्राधिकारी कुण्डा – अमरनाथ गुप्ता
आईजी ने सभी अधिकारियों को आगामी माघ मेले के सुरक्षित, सफल एवं सुचारू आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
कानून-व्यवस्था से संतुष्ट दिखे आईजी
बेल्हा प्रतापगढ़ की कानून-व्यवस्था तथा पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के कार्यों को देखकर पुलिस महानिरीक्षक अजय मिश्र संतुष्ट एवं प्रसन्न दिखाई दिए।
ईमानदार और कर्मठ आईपीएस अधिकारियों में गिने जाने वाले आईजी अजय मिश्र का यह दौरा अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Pratapgarh News-Read Also-पंकज चौधरी बन सकते हैं यूपी BJP के नए अध्यक्ष, कल करेंगे नामांकन!
रिपोर्ट — उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



