
Pratapgarh News – आज 28 नवंबर 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह प्रतापगढ़ पहुंचे, जहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया गया।
मंत्री के आगमन पर जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इसके बाद पुलिस लाइन से आए दल ने मंत्री को पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जनपद में चल रहे विकास कार्यों और विभागीय कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी प्रस्तुत की।
रिपोर्ट: उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाईटेड भारत



