
Pratapgarh News-मां बेल्हा देवी धाम परिसर में ब्रह्मदेव जागरण मंच द्वारा वार्षिकोत्सव एवं गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में रविवार दोपहर 12 बजे से श्री सत्य नारायण भगवान की कथा का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंच द्वारा गत वर्ष निःशुल्क कराई गई 54 श्रद्धालुओं की गया तीर्थ धाम एवं जगन्नाथ पुरी तीर्थ यात्रा की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ।
कथा वाचन के उपरांत हवन संपन्न हुआ तथा सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र नारायण तिवारी ने कहा—
“प्रभु का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे और संगठन को समाज के गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा करने का अवसर निरंतर मिलता रहे। सनातन धर्म ही वह शक्ति है जो हिंदुओं को एकता के सूत्र में बांधता है।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
रमापति मिश्र, श्री प्रकाश दूबे, कृष्ण कुमार पाण्डेय, विमलेन्द्र ओझा, प्रभाकर पाण्डेय, राज कुमार मिश्र, राम कुमार पाण्डेय, अनीता पाण्डेय, मंजू शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय
जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़



