Pratapgarh News-कोहंडौर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में हुई मुठभेड़, दो शातिर अपराधी घायल-गिरफ्तार

Pratapgarh News-थाना कोहंडौर क्षेत्र के मदाफरपुर कोनी नहर के पास शनिवार देर शाम पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान दो अपराधियों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश पर जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त—दीपक और आदित्य उर्फ महेश—दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

बरामदगी

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से

• 01 नाजायज़ तमंचा 315 बोर

• 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस

• घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर (UP44 AS 6367)

• ₹12,200 नकद

बरामद किए। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

अभियुक्तों की पहचान

1.दीपक यादव पुत्र रामसुख, निवासी– लखनपुर, बाजपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड), हाल-पता– लम्भुआ बाज़ार, सुल्तानपुर

2.आदित्य यादव उर्फ महेश पुत्र रामसुख, निवासी– लखनपुर, बाजपुर, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड), हाल-पता– लम्भुआ बाज़ार, सुल्तानपुर

दोनों पर प्रतापगढ़ व जीआरपी मुरादाबाद में चोरी, गुंडा एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित 10 से अधिक गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व

मुठभेड़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री दीपक भूकर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्री प्रशांत राज के पर्यवेक्षण में की गई।

थानाध्यक्ष श्री धनंजय राय के नेतृत्व में थाना कोहंडौर पुलिस व स्वाट/एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।

संबंधित पुलिस टीम

थाना कोहंडौर से—उपनिरीक्षक विवेक कुमार यादव, उपनिरीक्षक विजय कुमार त्रिवेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी।

स्वाट/सर्विलांस टीम—उपनिरीक्षक अमित चौरसिया (SOG प्रभारी) व उनकी टीम।

अधिकारियों का बयान

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री शैलेन्द्र लाल ने बताया कि पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिस पर आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button