
Pratapgarh News-भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर रानीगंज विधानसभा क्षेत्र में आज भव्य “एकता यात्रा (UNITY-MARCH)” का आयोजन किया गया। लगभग 8 किलोमीटर की इस पदयात्रा की अध्यक्षता रानीगंज विधायक द्वारा की गई।
मुख्य अतिथि ने दिखाई झंडी
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे उद्यान एवं खाद्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
यात्रा के समापन अवसर पर पूर्व सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
विभिन्न जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी रहे शामिल
एकता यात्रा में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। प्रमुख रूप से उपस्थित रहे—
- कार्यक्रम आयोजक एवं रानीगंज निवर्तमान विधायक अभय कुमार ओझा (धीरज ओझा)
- जिला प्रवासी राजेन्द्र मिश्रा
- ब्लॉक प्रमुख राकेश सरोज
- सत्यम ओझा
- पूर्व जिलाध्यक्ष के.के. सिंह
- जिला महामंत्री राजेश सिंह
साथ ही अन्य जिला/मण्डल पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनमानस बड़ी संख्या में शामिल हुआ।
यात्रा का मार्ग
यह पदयात्रा गाजी के बाग से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए सुवंशा बाजार में संपन्न हुई।
यात्रा के दौरान सरदार पटेल की राष्ट्रनिर्माण में भूमिका और उनकी एकता, अखंडता एवं संकल्प की भावना को याद किया गया।
रिपोर्ट — उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत



