Pratapgarh News-विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए विधायक डॉ. आर.के. वर्मा

Pratapgarh News-रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपमुख्य सचेतक डॉ. आर.के. वर्मा ने रविवार को प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाक़ात कर संवेदनाएँ व्यक्त कीं और शुभकामनाएँ दीं।

शोकसभा में पहुँचकर प्रकट की संवेदना

विधायक डॉ. वर्मा ने विश्वनाथगंज विधानसभा के पूरे भगौती निवासी तथा बीडीसी गुलशन सरोज के बड़े भाई के निधन की सूचना पर उनके आवास पहुँचकर परिवारजनों से मुलाक़ात की। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

गृह प्रवेश समारोह में हुए शामिल

इसके बाद विधायक कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत के प्र. सभासद दीपक जायसवाल के गृह प्रवेश कार्यक्रम में पहुँचे। उन्होंने परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की।

तिलकोत्सव में दी बधाई

इसी क्रम में कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत के सराय देव राय (खाड़े का पूरा) में राकेश शर्मा के छोटे भाई मनीष शर्मा के तिलकोत्सव में सम्मिलित होकर विधायक डॉ. वर्मा ने बधाई व शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि शुभ अवसरों पर मिल-जुलकर सामाजिक सद्भाव को मजबूत किया जा सकता है।

जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति

इन कार्यक्रमों में

  • डॉ. विनोद कुमार
  • मोनू पटेल
  • बी. पल पटेल (प्रतिनिधि)
  • अनुराग वर्मा
  • सूरज वर्मा
  • राजेश पटेल (प्रधान भगवतगंज)
  • सचिन पटेल
  • सूरज मिश्रा
    आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट — उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता, यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button