
Pratapgarh News-राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने दीपावली पर पौराणिक धाम बाबा घुइसरनाथ जी को मत्था टेका। यहां उन्होने स्वयं तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से लोकमंगल को लेकर दीप प्रज्ज्वलित किये। बाबा धाम समेत लालगंज कैम्प कार्यालय में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रमों में बोलते हुए सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रकाश पर्व हमें सत्य के लिए संघर्षरत रहते हुए सतत विकास के उत्कर्ष का प्रेरणा प्रदान किया करता है। उन्होने कहा कि विधायक मोना के प्रयास से रामपुरखास में हो रही प्रगति से हर वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए यह पर्व हमें संकल्प की मजबूती प्रदान करता है। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने लोगों के प्रति मंगलकामना प्रकट करते हुए कहा कि सकारात्मकता और सदभाव के वातावरण में यहां के विकास की आशाओं का दीप सदैव जगमग दिखेगा।
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के विजय का पर्व देश की पुरातन संस्कृति और परम्पराओं की विरासत के साथ हमारी एकता की अक्षुण्यता का प्रतीक है। उन्होने कहा कि यह जरूर चिंताजनक है कि इस समय मंहगाई तथा रोजगार के अवसरों में संकट एवं घरेलू मांग के तहत आर्थिक क्षेत्र में उथल पुथल राष्ट्रीय प्रगति की रफ्तार धीमी किये हुए है। उन्होने कहा कि अर्थव्यवस्था की अस्थिरता एवं विदेशनीति के ढुलमुल होने के कारण आयात निर्यात के क्षेत्र में देश के समक्ष उत्पन्न गंभीर चुनौतियों के कारण राष्ट्रीय साख को बचाए रखना भी चुनौतीपूर्ण है। सांसद प्रमोद तिवारी ने लोगों से दीपावली के पर्व पर सदभावना की देश की परम्परा को मजबूत बनाते हुए राष्ट्रीयता की भावनाओं को भी ताकतवर बनाये रखने को कहा। उन्होने कहा कि देश के सैन्य बलों ने अपनी साहसिक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र के गौरव पर आंच नहीं आने दी है। सांसद प्रमोद तिवारी ने लालगंज में रंगोली प्रतियोगिता में मेधावियों की कला की निपुणता को जमकर सराहा।
उन्होने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इसके बाद सांसद प्रमोद तिवारी पैतृक आवास संग्रामगढ़ पहुंचे। यहां उन्होने परम्परागत पुश्तैनी मंदिर में दीप जलाये। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने अमावां, अठेहा, सांगीपुर, जलेशरगंज, मोठिन में भी लोगों से मुलाकात कर दीपावली की मंगलकामनाएं सौंपी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, केडी मिश्र, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, भुवनेश्वर शुक्ल, पूर्व प्रमुख पुष्पा देवी, उदयशंकर दुबे, डा0 आरबी सिंह, विकास मिश्र, दारा सिंह, पन्नेलाल पाल, मोनू पाण्डेय, मुरलीधर तिवारी, विनय पाण्डेय, त्रिभु तिवारी, चंदन पाण्डेय, अजेन्द्र सिंह, महर्षि पाण्डेय आदि रहे।
रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़
Pratapgarh News-Read Also-Pratapgarh News-प्रतापगढ़ के मान्धाता नगर पंचायत के चेयरमैन इंद्रकली पटेल व उनके पुत्र प्रतिनिधि बादल पटेल