Pratapgarh News- बेल्हा के सोहगौरा को 2025 का प्रेरणा राष्ट्रभाषा सम्मान

Pratapgarh News- प्रतापगढ़ जिले के नई दिल्ली में प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा “प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान” राष्ट्र भाषा अभिव्यक्ति समारोह एवं राष्ट्रीय सम्मेलन हिन्दी दिवस – 2025 स्थान- लालकिला, दिल्ली में उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ किठावर बाजार कल्याणपुर मौरहा निवासी शिव शंकर तिवारी “सोहगौरा” को राष्ट्र भाषा हिंदी के प्रति समपर्ण भाव, अतुलनीय योगदान, के लिए प्रेरणा हिंदी प्रचारणीय, सभा गणेश पुरा नई दिल्ली द्वारा राष्ट्र भाषा अभिव्यक्ति समारोह एवं राष्ट्रीय सम्मेलन हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में लाल किला नयी दिल्ली में वर्चुअल रूप से डॉ धर्म प्रकाश वाजपेयी, संगम त्रिपाठी, व प्रदीप मिश्र, द्वारा संयुक्त रूप से प्रेरणा राष्ट्रभाषा पत्रकार सम्मान से अलंकृत किया है। उक्त सम्मान से अलंकृत किये जाने पर समाजिक कार्यकर्ताओं,पत्रकारों, हिंदी प्रेमियों व साहित्यकारों सहित तमाम शुभचिंतक मित्रों में हर्ष व्यप्त है। उक्त उपलब्धि के लिए उपरोक्त सभी ने श्री शिव शंकर तिवारी “सोहगौरा” को शुभकामनाएं व बधाई दिया है। रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button