Pratapgarh News-बाबू आदित्य सिंह किसानों एवं गरीबों के सपनों को पूरा करने का समाधान समूह का लक्ष्य

Pratapgarh News-जिले के कुंडा विधान सभा एवं तहसील के बिहार ब्लाक के बाघराय में किसान सेवा केन्द्र मलावा छजइपुर एवं समाधान ग्रुप समूह के संस्थापक उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू आदित्य नारायण सिंह के किसानों, गरीबों को सस्ते दामों पर रोजमर्रा जरूरत की वस्तुओं को मुहैय्या कराने के सपनों को पूरा करना लक्ष्य है और उसको हर हाल में पूरा कर किसान सेवा केन्द्र मलावा छजइपुर बाघराय आगे मार्ग प्रशस्त करेगा उपरोक्त उद्गार कृषक उपयोगी एक और खेतों की जुताई सुविधा ए सी ई की क्षेत्र वासियों को सौगात सौंपते उच्च न्यायालय के अधिवक्ता समाधान ग्रुप समूह डायरेक्टर अजीत सिंह सिंह ने बाबू जी को नमन करते हुए कहा l श्री सिंह ने आशा जताई कि आने वाले दिनों में स्व बाबू जी आदित्य नारायण सिंह के सपनो को साकार कर समूह किसानों की उन्नति में सहायक होगा l सर्व प्रथम वैदिक रीति रिवाज से मंत्रोच्चार के बीच विश्वकर्मा भगवान का पूजा पाठ किया l

बताते चले कि किसान सेवा केन्द्र विगत कई वर्षों से कृषक उपयोगी कीट नाशक दवा, जिंक, खाद, बीज, जुताई संयंत्रों का समय उपलब्ध कराना एवं किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहा है l इस मौके पर कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर अरुण सिंह ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया l इस मौके पर पारस नाथ मिश्र,गोपाल शुक्ल, नइका पाण्डेय, बबलू मिश्र बी डी सी,शिव बाबू मिश्र, झब्बर पाण्डेय,दद्दू शुक्ला, अनिल मिश्र, अनुज मिश्र, विक्कू मिश्र, राजा मिश्र, शिवम् मिश्र राम राज शुक्ला, अवधेश शुक्ला,राजेश मिश्र, प्रमोद तिवारी, रंजन पाण्डेय, जगदीश मिश्र मैनेजर, अजय मिश्र, पाण्डेय जी,आलोपी मिश्र,शिव मूरत यादव, बड़े लाल शुक्ल,विवेक तिवारी, सहित भारी संख्या में किसान सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे l

Pratapgarh News-Read Also-पटाखों से भरी बाइक गाय से टकराई, जीजा-साले की मौत

रिपोर्ट-उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button