
Pratapgarh News- पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री बृजनन्दन राय ने क्षेत्राधिकारी कुण्डा श्री अमरनाथ गुप्ता के साथ थाना हथिगवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परानूपुर में आयोजित श्रीराम कथा स्थल पर नियुक्त पुलिस बल की ड्यूटियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, भीड़-नियंत्रण, यातायात व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन और सुरक्षा घेराबंदी के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सहयोग की अपील की गई।
त्योहारों और धार्मिक आयोजनों को देखते हुए जनपद में पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान पैदल गश्त तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है ताकि जनपद में शांति और कानून-व्यवस्था बनी रहे।
रिपोर्ट – उमेश पाण्डेय, जिला संवाददाता,
यूनाइटेड भारत, प्रतापगढ़