Pratapgarh News: विकसित भारत 2047 के तहत ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मेलन सम्पन्न

Pratapgarh News: विकसित भारत / विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अंतर्गत आज विकास खण्ड लक्ष्मणपुर में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक एवं सम्मेलन का आयोजन किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह (पत्नी श्री राकेश सिंह) ने की। इस अवसर पर ग्राम प्रधान तीना, सगरा सुन्दरपुर, कटैया नेवादा, हरिहरपुर, कैलहा, फूलपुर, तेलियाही सहित अनेक ग्रामों के प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी सत्यदेव यादव ने विकसित भारत 2047 के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को फीडबैक देने की प्रक्रिया समझाई तथा ग्राम स्तर पर विकास के लिए आवश्यक सुझाव साझा करने के लिए प्रेरित किया।

खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में स्थानीय निकायों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ग्राम स्तर पर विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन ही विकसित भारत के लक्ष्य को साकार कर सकता है।

कार्यक्रम का सफल संचालन विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के अधिकारियों की देखरेख में किया गया।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

 

Show More

Related Articles

Back to top button