Pratapgarh News- तुलसीसदन में सामाजिक समरसता में गोरक्षपीठ की भूमिका पर संगोष्ठी का किया गया आयोजन

Pratapgarh News- जनपद के तुलसीसदन सभागार में ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज की स्मृति में ’सामाजिक समरसता में गोरक्षपीठ की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ’समरसता संवाद’ गोष्ठी में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण विभाग असीम अरूण, विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, चिन्य मिशन लखनऊ के प्रमुख स्वामी चैतन्य कौशिक, कारसेवकपुरम अयोध्या के वरिष्ठ प्रचारक एवं प्रभारी शिवदास उपस्थित रहे। यह संगोष्ठी ’समरसता संवाद श्रृंखला’ का चौथा चरण था, जो बाबा गोरखनाथ जी के आशीर्वाद से प्रयागराज से शुरू होकर लखनऊ और सुल्तानपुर के सफल आयोजनों के बाद प्रतापगढ़ में आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन और गुरु गोरक्षनाथ जी की वंदना से प्रारम्भ हुआ। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से सामाजिक समरसता में गोरक्षपीठ की भूमिका, गोरक्षपीठ का गौरवशाली इतिहास और समाजोत्थान के लिए उसके ऐतिहासिक प्रयास, वर्तमान गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की समावेशी नीतियाँ तथा सनातन धर्म के मूल में निहित समरसता जैसे विषयों पर चर्चा हुई।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि गोरक्षपीठ केवल एक धार्मिक संस्था नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जिसने समाज के हर वर्ग को इस आंदोलन से जोड़ा है। ऐसे समाज को आगे बढ़ने पर बल दिया गया, जहाँ ’सबका साथ और सबका विकास’ हो। मंत्री जी ने कहा कि जातिगत भेदभाव को भूलकर हम सभी को आगे बढ़ना होगा, तभी 2047 तक भारत एक विकसित देश बनेगा। पशु-पक्षी, पूरी प्रकृति से समरसता बनाकर चलना चाहिये। संगोष्ठी कार्यक्रम में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

इस दौरान अमन मिश्रा, उदय मौर्य, जय करन सरोज, आशीष गौतम, राहुल मौर्य, डॉक्टर अनिल कुमार, सुमित वरुण तिर्की, प्रभावती, विकास सिंह, संगीता पटेल, अनीता यादव, सोनी देवी, राधा पांडे, आकाश सिंह, संजय सरोज व अन्य लोगों को सामाजिक क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन के निदेशक शशि प्रकाश सिंह ने किया।

रिपोर्ट उमेश पाण्डेय जिला संवाद दाता

यूनाईटेड भारत प्रतापगढ़

Show More

Related Articles

Back to top button